Ye Desh Hai Tumhara.. A Hindi Song..



Sarkar  की डगर पे चमचों दिखाओ चल के
यह देश है तुम्हारा खा जाओ इसको तल के


दुनिया की बात सहना और कुछ न मुंह से कहना
रूई कान में तुम देके आगे को बढ़ते रहना
रख दोगे एक दिन तुम मुंह सब के बंद कर के
Sarkar की डगर पे चमचों दिखाओ चल के
यह देश है तुम्हारा खा जाओ इसको तल के


अपने हो या पराये कोई न बचने पाये
डाइजेशन देखो तुम्हारा हर्गिज न गड़बड़ाये
मौका बड़ा कठिन है, खाना संभल संभल के
Sarkar की डगर पे चमचों दिखाओ चल के
यह देश है तुम्हारा खा जाओ इसको तल के


भाई हो या भतीजा तुम सबका ध्यान रखना
फुल सात पीढियों का तुम इन्तजाम रखना
स्विस बैंक की तिजोरी तुम खूब रखना भर के
Sarkar की डगर पे चमचों दिखाओ चल के
यह देश है तुम्हारा खा जाओ इसको तल के



Comments

Popular Posts