Hindi Funny Poem


मेरी मोहब्बत को अपने दिल में ढूंढ लेना, 
और हाँ, आटे को अच्छी तरह गूंध लेना.
मिल जाये अगर प्यार तो खोना नहीं,
प्याज़ काटते वक्त बिलकुल रोना नहीं.
मुझसे रूठ जाने को बहाना अच्छा है,
थोड़ी देर और पकाओ आलू अभी कच्चा है.
मिल कर फिर खुशिओं को बाटना है, 
टमाटर ज़रा बारीक ही काटना है.
लोग हमारी मोहब्बत से जल न जाएँ,
चावल टाइम पे देख लेना कही जल न जाएँ.
कैसी लगी ग़ज़ल बता देना,
नमक कम लगे तो और मिला लेना...!!! 

Comments

Popular Posts