Saali.....
दिल खुश होता है वहा अपना,
जहां प्रकॄति की सुंदर हरियाली हो!
ससुराल मे खुशी होता है तब.
जब अपनी वहा कोइ साली हो!!
तिर्थों का फ़ल मिलता है वहां,
जहां मां-बाप के चरणों की धूल हो!
मां का आचल खिल उठता है,
जब लाल सा कोई फ़ूल हो!!
पति-पत्नी का प्यार और भी बढ़ता,
जहां नोक-झोक-के फ़ौव्वारे हो!
पूत कपूत वे हो जाते,
जहां हर -पल उनकी दुलारे हो!!
रिश्तों मे दरार है आ जाता,
जहा पैसों का लेना-देना हो!
वह प्यार नही है टिक पाता,
जहां दोनो आपसी समझ ना हो!!
सिद्धांत वहा नही रह पाता,
जहां स्वार्थ ने आकर घेरा हो!
ईज्जत वहां सुरक्षित न रह पाता,
जहां शराबियों का हर-पल बसेरा हो!!
Comments